रविवार, जनवरी 03, 2010

मतदान के पूर्व भिण्ड जिले से लगे उ.प्र.के जिलो की सीमा होगी सील

मतदान के पूर्व भिण्ड जिले से लगे उ.प्र.के जिलो की सीमा होगी सील

कलेक्टर ने संबंधित जिला मजिस्ट्रेट को लिखा पत्र

भिण्ड 2 जनवरी 2010

      कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड सुहेल अली द्वारा पंचायत आम निर्वाचन में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा पडोंसी राज्य उ.प्र.के सीमावर्ती जिलों से असामाजिक तत्वों के आवागमन के चलते हिसात्मक घटनाएं घटित होने की आंशका होने तथा निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न होने के मद्देनजर इटावा, उरई, आगरा एवं झांसी जिलों के जिला मजिस्ट्रेट को भिण्ड जिले से लगी सीमावर्ती क्षेत्र को सील किये जाने के संबंध में पत्र प्रेषित किया गया है। प्रेषित पत्र में भिण्ड जिले में 18,21 एवं 24 जनवरी को तीन चरणों में होने वाले मतदान से एक दिन पूर्व इटावा, उरई, आगरा एवं झांसी जिले के सीमावर्ती क्षेत्र को सील करने तथा की गई कार्यवाही से अवगत कराने की अपेक्षा की गई।

 

कोई टिप्पणी नहीं: