रविवार, जनवरी 03, 2010

त्रिस्तरीय पंचायतों के 4880 स्थानों के लिये 9802 नामांकन प्रस्तुत

त्रिस्तरीय पंचायतों के 4880 स्थानों के लिये  9802 नामांकन प्रस्तुत

भिण्ड 2 जनवरी 2010

त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के लिये भिण्ड जिलें में 26,29,30 एवं 31 दिसम्बर एवं 1 जनवरी तक 4880 स्थानों के लिये 9802 नाम निर्देशन पत्र जमा हुये। जिले के 7995 पंच पदों में से 1 जनवरी तक 4275 स्थानों के लिये 4807 नामांकन प्रस्तुत किये गये।  443 सरपंच पद के विरूध्द 440 पदों पर 3591 नामांकन जमा हुये। इसी तरह जनपद पंचायत के 144 स्थानों के लिए 1169 तथा जिला पंचायत के 21 स्थानों में से 21 स्थानों पर 235 नामांकन प्रस्तुत हुये ।

जनपद पंचायत हेतु भिण्ड में पंच हेतु 812 ,सरपंच हेतु 526,जनपद सदस्य हेतु 170 और जिला पंचायत सदस्य हेतु 42 नामांकन जमा हुये। जनपद अटेर में पंच के 790,सरपंच के 639 ,जनपद के 209 तथा जिला पंचायत के 44 नामांकन जमा कराये गये । गोहद जनपद में पंच के 742 सरपंच के 745,जनपद सदस्य के 200 और जिला पंचायत सदस्य के 37 तथा मेहगांव में पंच पद के 1215,सरपंच के 821 जनपद सदस्य के 328 तथा जिला पंचायत सदस्य के 64 नामांकन प्रस्तुत किये गये ।

       जनपद लहार में पंच पद के 660,सरपंच के 586 ,जनपद सदस्य के 143 तथा जिला पंचायत के 28 और रौन जनपद में पंच पद के 588,सरपंच पद के 274,जनपद सदस्य के 119 तथा जिला पंचायत सदस्य के लिये 20 नाम निर्देशन पत्र जमा हुये ।

       एक जनवरी को नाम निर्देशन पत्र जमा कराने के बाद भिण्ड जिले में पंच पद के 3720 तथा सरपंच के 03 पदो के लिए कोई नामांकन जमा नही हुआ। 

 

कोई टिप्पणी नहीं: