अंतिम दिन जिला पंचायत सदस्य हेतु 253 नामांकन जमा
कुल 488 नामांकन जमा
भिण्ड 2 जनवरी 2010
जिला पंचायत सदस्य हेतु भिण्ड जिले में 2 जनवरी को नामांकन जमा कराने के अंतिम दिन 253 नामांकन जमा कराये गये। जिला पंचायत सदस्य हेतु कुल 488 नाम निर्देशन पत्र जमा हुये। निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक एक में 28, दो ,में 12, तीन में 10 ,चार में 12,पांच में 12, छै: 17, सात में 13 ,आठ में 14,नौ में 07,दस में 14,ग्यारह में 15, बारह में 06,तेरह में 16, चौदह में 16, पन्द्रह में 08,सौलह में 13 ,सत्रह में 17, अठारह में 03, उन्नीस में 08,बीस में 06 तथा इक्कीस में 06 नामंकन जमा कराये गये ।
निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक एक में सरोजनी, राममूर्ति, सिमलादेवी, विमलादेवी, रामवती, बेबी, मिथलेश, रूकमणी,पारवर्ती, श्यामलता, सुशीला, सीमा, रीना, समीक्षादेवी, सवीरा, सुशीला देवी, मुन्नीदेवी, गीता, सनीतादेवी, रामकुमारी, उर्मिला, सावित्री, विनीतादेवी, मंजूदेवी, इन्द्रावाई, निर्मला, कलावती, कुसमादेवी, 2 में मेवा, मंजूकुमारी, सत्यनारायण, प्रतिभा, अशोक कुमार, हरभानसिंह, राजवीर, सोनकली, विद्याराम, शीला, संजयसिंह, रामअग्या, 3 में उम्मेद, विकेश, श्रीकृष्ण, राजेश, प्रमोद, रामलखन सिंह, राममूर्ति, रामसेवक, संतोष सिंह, चन्द्रेश, 4 में अशोक, सुरेश सिंह, मनोज, अरविन्द्र सिंह, विजय सिंह, सुखपाल, रामलखन सिंह, पानसिंह,संतोष सिंह, जयवीर सिंह, प्रहलाद सिंह, सुरजीत, 5 में निशा, सरिता, गीता, मुन्नीबेगम, बीरवती, भागवती, रामादेवी, पपीता, विमला, सीता, मिथलेश, केशकली, 6 में गायत्रीदेवी, रामदेवी, गुड्डी, पुष्पा, रामबेटी, सावनश्री, रीना, रवीदेवी, रामश्री, मुन्नीबाई, श्यामवती, दुजावाई, रामजीलाल, श्यामवती, रामकुमारी, गुड्डी यादव, गीतादेवी, 7 में देवेन्द्र सिंह, संतोषी, कमलसिंह, सुशीलावाई, मुन्नीदेवी, सत्यनारायण, सतेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र कुमार, शिवराज सिंह, गुड्डी, हेमंत सिंह, लीलावती, रूप सिंह, 8 में ब्रजराज सिंह, ओकार सिंह, जयन्द्र सिंह, शत्रुधनसिंह, मेवालाल, राधेश्याम, सुरेश कुमार, पूनम, अरूणकुमार, शिरोमन, रामप्रकाश, ब्रजेन्द्र, बाबूराम, ब्रजमोहनसिंह, 9 में विभासिंह, मधुलता, सुधा, सुमनदेवी, कुसुमसिंह, शिववतीदेवी, मनीषा, 10 में सतोषकुमार, राघवेन्द्र सिंह, महेन्द्र कुमार, नरेन्द्र सिंह, अरविन्द, विकास, हनुमंतसिंह, रामसिंह,अजयपाल सिंह, रमेश कुमार,हमीरसिहपाल, मायादेवी, चन्द्रकुमार सिंह, सुखदीन, 11 में केशव, बलवान सिंह, कृष्णकुमार द्विवेदी,मनोज, रामबाबू, सरला, सुरेश चन्द्र, कैन्यालाल, देवसिंह, अनुरूद्व, कन्छीराम, सुरेन्द्र सिंह, विनोद, बंटी, नीलम, 12 में अरूण कुमार, राजेन्द्र सिंह, महेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह, मनमोहन, मायादेवी, 13 में शारदा, गुड्डी, सीमा, शीला, मिथलेश, साधना, सरिता, भूरीदेवी, विमलेश, शारदा, सरिलादेवी, पप्पीवाई, सत्यभानसिंह, राजोवाई, मायादेवी,नीरज कुमार, 14 में मीरादेवी, मुन्नीदेवी, मुन्नीबाई पत्नी जगदीश सिह, सरोजदेवी, ऊषादेवी, सरोजकुमारी, मिथलेश, शीलना, विमला, वासुदेवी, गिरजादेवी, सुखदेवी, सरोजवाई, राजमाला, सीमा, प्रभा,15 में अनीतावाई, शीलावाई, सविता, रचना राजे, भूरीवाई, कैलाशी, मीनादेवी, हरदेवी कुशवाह, 16 में शत्रुघन सिंह, गिरजेश, सरदार सिंह, ममता, हरिवक्श शर्मा, अशोक सिंह, रामनरेश, जबरसिंह, राजेश सिंह, सतेन्द्र सिंह, विजयसिंह, सरोज, शांतिवाई, 17 में सुमनलता, संध्या, जावित्री, गीतावाई, राजकुमारी, रजनी, उमादेवी, रेखादेवी, सनीता, नीलम, कुसुमलता, हीरावाई, विमलादेवी, अनीता, मनीषा देवी, कुसुमादेवी, सरोज, 18 में रामश्री, लक्ष्मी, लक्ष्मीबाई पत्नी बेजनाथ, 19 में शिवचरण, रणवीर, रामकरन, बाबूराम, राजेश, दर्शनश्री, बलवीर सिंह, ज्ञानसिंह, 20 में गुड्डीबाई, कलावती, रामरती, पप्पी, कुसुमादेवी, प्रकाशीबाई, 21 मे मीना, कलावती, लोगश्री, सुनीता, कैलादेवी और रचना ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें