रविवार, जनवरी 03, 2010

त्रिस्तरीय पंचायतों के 2612 स्थानों के लिये 4940 नामांकन प्रस्तुत

त्रिस्तरीय पंचायतों के 2612 स्थानों के लिये 4940 नामांकन प्रस्तुत

भिण्ड 1 जनवरी 2010

त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के लिये भिण्ड जिलें में 26 से 31 दिसम्बर तक 2612 स्थानों के लिये 4940 नाम निर्देशन पत्र जमा हुये । जिले के 7995 पंच पदों में से 31 दिसम्बर तक 2033 स्थानों के लिये 2089 नामांकन प्रस्तुत किये गये । 443 सरपंच पद के विरूध्द 418 पदों पर 2013 नामांकन जमा हुये । इसी तरह जनपद पंचायत के 144 स्थानों में से 140 स्थानों के लिये 708 तथा जिला पंचायत के 21 स्थानों में से 21 स्थानों पर 130 नामांकन प्रस्तुत हुये ।

जनपद पंचायत हेतु भिण्ड में पंच हेतु 246 ,सरपंच हेतु 250,जनपद सदस्य हेतु 99 और जिला पंचायत सदस्य हेतु 22 नामांकन जमा हुये । जनपद अटेर में पंच के 343,सरपंच के 303 ,जनपद के 108 तथा जिला पंचायत के 22 नामांकन जमा कराये गये । गोहद जनपद में पंच के 277 सरपंच के 430,जनपद सदस्य के 127 और जिला पंचायत सदस्य के 20 तथा मेहगांव में पंच पद के 604,सरपंच के 526 जनपद सदस्य के 227 तथा जिला पंचायत सदस्य के 33 नामांकन प्रस्तुत किये गये ।

       जनपद लहार में पच पद के 285,सरपंच के 345 ,जनपद सदस्य के 85 तथा जिला पंचायत के 17 और रौन जनपद में पंच पद के 334,सरपंच पद के 259,जनपद सदस्य के 62 तथा जिला पंचायत सदस्य के लिये 16 नाम निर्देशन पत्र जमा हुये ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: