रविवार, जनवरी 03, 2010

पोलियो अभियान को सफल बनाने छात्रों की रैली निकलेगी

पोलियो अभियान को सफल बनाने छात्रों  की रैली निकलेगी

भिण्ड 1 जनवरी 2010

          10 जनवरी को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पल्स पालियो अभियान के प्रथम चरण को भिण्ड जिले में सफल बनाने के लिये 9 जनवरी को प्रात: 9 बजे से शैक्षणिक संस्थानों के छात्र,ात्राओं की प्रचार-प्रसार रैली निकाली जाऐगी । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले में संचालित शालाओं के प्राचार्य से वातावरण निर्माण के लिये छात्र-छात्राओं की रैली निकालने का आग्रह किया है । अभियान में 0-5 उम्र के सौ फीसदी बच्चों को पोलियो नाशक दवा पिलाई  जाऐगी ।

          इसी तरह जिला मुख्यालय भिण्ड पर 9 जनवरी को एक विशाल रैली निकाली जाऐगी यह रैली जिला चिकित्सालय से प्रारंभ होकर गांधी चौराहे से एन सी सी कार्यालय  भिण्ड के प्रांगण में सम्पन्न होगी । कमाण्डेट एन.सी.सी. कार्यालय भिण्ड को सहयोग करने की अपील मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ध्दारा की गई है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: