रविवार, जनवरी 31, 2010

स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में आज मौन धारण , प्रात:11.02 बजे से रखा जाएगा 2 मिनिट का मौन

स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में आज मौन धारण , प्रात:11.02 बजे से रखा जाएगा 2 मिनिट का मौन

भिण्ड 29 जनवरी 2010

       प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 30 जनवरी शहीद दिवस के रूप में मनाई जाएगी। शहीद दिवस पर देश के उन शहीदों की स्मृति में दो मिनिट का मौन धारण रखा जाएगा जिन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान दिया है। राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा प्रेषित पत्र में 30 जनवरी को शहीदों की स्मृति में दो मिनिट का मौन धारण करने के संबंध में प्रसारित किये गये निर्देश में कहा गया है कि शहीदों की स्मृति में रखे जाने वाले दो मिनिट के मौन के लिए जहॉ कही व्यवहारिक हो वहॉ सायरन बजाकर मौन शुरू होने की सूचना 10.59 बजे से  11 बजे तक सायरन बजाकर दी जाए। फिर दो मिनिट बाद 11.02 बजे से 11.03 बजे तक जहॉ सायरन हो वहॉ ऑल क्लीयर सायरन बजाए। इस सिगिनल को सुनकर सभी व्यक्ति खडे हो जाए और मौन धारण करें। जहॉ सिगनल की व्यवस्था न हो वहॉ संबंधित सभी को पूर्वान्ह 11 बजे दो मिनिट का मौन रखने के संबंध में निर्देश जारी किए जाए।

       निर्देश के संबंध में जिला प्रशासन भिण्ड द्वारा सभी कार्यालय प्रमुखों को प्रसारित निर्देश का पालन करने पर जोर दिया गया है। शैक्षणिक संस्थाओं में शहीद दिवस को संपूर्ण गरिमा के साथ मनाने और इस दिन के महत्व के बारे में भाषण एवं वार्ताए आयोजित कर भारत की स्वतंत्रता में स्वतंत्रता सैनानियों की भूमिका को रेखांकित करने पर जोर दिया गया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: