रविवार, जनवरी 31, 2010

पंचायतों के परिणामों को अधिसूचित कराएगें एसडीओ राजस्व , निर्वाचन आयोग द्वारा संशोधन आदेश जारी

पंचायतों के परिणामों को अधिसूचित कराएगें एसडीओ राजस्व , निर्वाचन आयोग द्वारा संशोधन आदेश जारी

भिण्ड 30 जनवरी 2010

       मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के सचिव द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन परिणामों को अधिसूचित करनेके लिए  पूर्व में जारी किये गये पदाविहित अधिकारियों के आदेश में संशोधन किया गया है। किये गये संशोधन अनुसार ग्राम पंचायत के सरपंच एवं पंच के निर्वाचन को अधिसूचित करने के लिए अब अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को प्राधिकृत अधिकारी बनाया गया है। जबकि जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन को अधिसूचित करने का दायित्व निर्वाहन करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी को प्राधिकृत अधिकारी घोषित किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन एके चांदिल ने भिण्ड जिले के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी भिण्ड, अटेर,मेहगांव,गोहद एवं लहार को त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन को अधिसूचित कराये जाने के लिए पदाविहित अधिकारियों के आदेश में किये गये संशोधन के अनुसार कार्यवाही करने की अपेक्षा की है। इस संबंध में रिटर्निग अधिकारी भिण्ड, अटेर, मेहगांव, गोहद ,रौन एवं लहार को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: