रविवार, जनवरी 31, 2010

उपभोक्ता संरक्षण में योगदान देने वाले होगें सम्मानित राज्य एवं सम्भाग स्तर पर मिलेगा पुरूस्कार

उपभोक्ता संरक्षण में योगदान देने वाले होगें सम्मानित राज्य एवं सम्भाग स्तर पर मिलेगा पुरूस्कार

15 तक आवेदन आमंत्रित

भिण्ड 28 जनवरी 2010

       उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठनों तथा व्यक्तियों को राज्य एवं संभाग स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। जिसके लिए राज्य शासन द्वारा पुरस्कारों की घोषणा की गई है। उपभोक्ताओं को अधिकारों के प्रति जागरूक करने वाले व्यक्तियों एवं संगठनों को विश्व उपभोक्ता दिवस 15 मार्च को पुरस्कृत किया जाएगा। जिला आपूर्ति अधिकारी भिण्ड शैलेन्द्र पगारे ने बताया कि राज्य स्तरीय पुरूस्कार के रूप में 15 हजार, 10हजार एवं 5 हजार तथा संभागीय स्तरीय पुरस्कार हेतु 3 हजार दो हजार एवं एक हजार रूपये के पुरस्कार के साथ साथ प्रशप्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। पुरस्कार हेतु ग्रामीण अंचलों, आदिवासी एवं पिछडे क्षेत्रों में कार्यरत संगठनों को प्राथमिकता दी जाएगी। इच्छुक व्यक्ति एवं संगठन 15 फरवरी तक कलेक्ट्रेट भिण्ड स्थित जिला खाद्य कार्यालय में अपने आवेदन जमा करा सकेगें। विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालयीन समय एवं दिवस पर सम्पन्न किया जा सकता है। आवेदकों को संगठन का नाम एवं पता दूरभाष नम्बर कार्य क्षेत्र संगठन का पंजीयन क्रमांक एवं वर्ष संगठन की संरचना, संगठन के लक्ष्य तथा उपभोक्ता संरक्षण के क्रियाकलापों का विवरण संगठन के पूर्व कैलेण्डर वर्ष की विशिष्ट उपलब्धियॉ, उस कार्यकालिक अधिकारी का नाम जिसे संगठन की ओर से पत्राचारित अधिकृत किया गया है आदि जानकारी देनी होगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: