रविवार, जनवरी 31, 2010

मेहगांव एवं गोहद में मतगणना शुरू, पंच एवं सरपंच परिणामों की घोषणा 3 फरवरी को

मेहगांव एवं गोहद में मतगणना शुरू, पंच एवं सरपंच परिणामों की घोषणा 3 फरवरी को

कडी सुरक्षा में कलेक्टर ने मतगणना प्रक्रियाओं का लिया जायजा

भिण्ड 30 जनवरी 2010

       त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन की गणना के क्रम में द्वितीय चरण में मेहगांव एवं गोहद विकास खण्ड में मतों की गिनती शनिवार 30 जनवरी को कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एके चांदिल ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित किये गये कार्यक्रम के अनुसार पंच एवं सरपंच पद के सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा बुधवार 3 फरवरी को प्रात:8 बजे से शुरू होगी। जबकि जनपद पंचायत सदस्यों के निर्वाचन परिणाम की घोषणा 5 फरवरी को और जिला पंचायत के सदस्यों के निर्वाचन परिणाम की घोषणा 6 फरवरी शनिवार को प्रात:10.30 बजे से शुरू होगी।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने मेहगांव एवं गोहद की मतगणना प्रक्रियाओं का सघन रूप से जायजा लिया। द्वितीय चरण में मेहगांव एवं गोहद ब्लॉक के 184 ग्राम पंचायतों 49 जनपद पंचायतों के वार्ड सहित 9 जिला पंचायत के वार्ड की मतगणना होगी। जिला पंचायत के लिए मेहगांव ब्लॉक में 5 और गोहद ब्लॉक में 4 वार्डो की गणना शुरू हुई। मेहगांव विकास खण्ड में सरपंच के 98 तथा गोहद के 86 सरपंच के लिए और मेहगांव ब्लॉक में जनपद सदस्य हेतु 24 और गोहद में 25 जनपद सदस्यों के निर्वाचन के लिए मतगणना शुरू हुई। इसके अलावा मेहगांव ब्लॉक में पंच पद हेतु 183 तथा गोहद ब्लॉक में पंच पद के 141 सदस्यों के निर्वाचन हेतु मतगणना शुरू हुई। मेहगांव ब्लॉक में मतगणना के लिए 105, और गोहद  ब्लॉक में 88 दल द्वारा गणना कार्यवाही शुरू र्हुई। गणना कार्य के लिए प्रत्येक गणना टेबिल पर एक सुपर वाईजर तथा दो गणना सहायक लगाए गये है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: