रविवार, जनवरी 31, 2010

लहार एवं रौन में मतगणना कार्य शुरू, पंच एवं सरपंच के निर्वाचन परिणामों की घोषणा 3 फरवरी को

लहार एवं रौन में मतगणना कार्य शुरू, पंच एवं सरपंच के निर्वाचन परिणामों की घोषणा 3 फरवरी को

कडी सुरक्षा में कलेक्टर ने मतगणना प्रक्रियाओं का लिया जायजा

भिण्ड 28 जनवरी 2010

       त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के लिए प्रथम चरण में लहार एवं रौन विकास खण्ड में डाले गये मतों की गिनती गुरूवार 28 जनवरी को कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई। पंच एवं सरपंच पद के सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा बुधवार 3 फरवरी को प्रात:8 बजे से होगी। जबकि जनपद पंचायत सदस्यों के निर्वाचन परिणाम की घोषणा 5 फरवरी को और जिला पंचायत के सदस्यों के निर्वाचन परिणाम की घोषणा 6 फरवरी शनिवार को प्रात:10.30 बजे से की जाएगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा अपर कलेक्टर छोटे सिंह ने लहार एवं रौन (मिहोना) की मतगणना प्रक्रियाओं का सघन रूप से जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि लहार एवं रौन ब्लॉक के 101 सरपंच, 44 जनपद पंचायत एवं 5 जिला पंचायत के सदस्य सहित 241 पंच पद के उम्मीदवारों के निर्वाचन के लिए मतगणना कार्य शुरू हुआ। विकास खण्ड रौन में 61 और लहार में 79 मतगणना टेबिल पर मतगणना कार्य शुरू किया गया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: