रविवार, जनवरी 31, 2010

मेहगांव एवं गोहद ब्लॉक की मतगणना की तैयारियां पूर्ण , 184 पंचायतों, 49 जनपद वार्डो तथा 9 जिला वार्डो के लिए होगी मतगणना

मेहगांव एवं गोहद ब्लॉक की मतगणना की तैयारियां पूर्ण , 184 पंचायतों, 49 जनपद वार्डो तथा 9 जिला वार्डो के लिए होगी मतगणना

भिण्ड 29 जनवरी 2010

       त्रिस्तरीय पंचातय आम निर्वाचन के द्वितीय चरण में भिण्ड जिले के विकास खण्ड मेहगांव गोहद में 30 जनवरी को 184 ग्राम पंचायतों, 49 जनपद पंचायतों के वार्ड सहित 9 जिला पंचायत के वार्ड की मतगणना होगी जिसमें मेहगांव ब्लॉक में जिला पंचायत के 5 तथा गोहद ब्लॉक में जिला पंचायत के 4 वार्डो की गणना होगी।  विकास खण्ड मेहगांव में 98 सरपंच तथा गोहद के 86 सरपंच, इसी तरह मेहगांव के 24 जनपद सदस्य तथा गोहद के 25 जनपद सदस्यों की मतगणना होगी।इसी तरह मेहगांव में पंच के 183 तथा गोहद ब्लॉक में पंच के 141 सदस्यों के निर्वाचन की मतगणना होगी।

       निर्वाचन अधिकारी मेहगांव ने बताया कि मतगणना कार्य माध्यमिक विद्यालय के क्रमांक एक व क्रमांक दो में प्रात:8 बजे से होगा। इस शाला में जनपद पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 1 से 13 के लिए प्रथम चरण में और द्वितीय चरण में शाम 5 बजे से जनपद क्षेत्र क्रमांक 14 से 25 तक की मतगणना होगी। मतगणना में अभ्यर्थी एवं उनके अधिकृत अभिकर्ता उपस्थित हो सकेगें। जिला सदस्य के लिए अभ्यर्थी उनके निर्वाचन अभिकर्ता के साथ क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायत के मान से एक-एक गणना अभिकर्ता प्राधिकृत प्रवेश पत्र के आधार पर प्रवेश कर सकेगें। प्रथम चरण की मतगणना के लिए अभिकर्ता प्रात:7 बजे और द्वितीय चरण की मतगणना के लिए गणना अभिकर्ता शाम 4 बजे से प्रवेश कर सकेगें।     रिटर्निग अधिकारी गोहद से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को होने वाली मतगणना दो चरणों में शासकीय महाऋषि अरविन्द्र महाविद्यालय गोहद में होगी। प्रथम चरण की मतगणना प्रात:8 बजे से और द्वितीय चरण की मतगणना शाम 4 बजे से की जाएगी। प्रथम चरण में एक से 13 जनपद वार्ड एवं 39 ग्राम पंचायतें तथा द्वितीय चरण में जनपद के 14 से 25 वार्डो की 49 ग्राम पंचायतों की मतगणना होगी। मतगणना के लिए 13 गणना कक्ष बनाए गये है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: