सोमवार, मई 17, 2010

22 मई को मनाया जायेगा अन्तराष्ट्रीय जैव विविधिता दिवस

22 मई को मनाया जायेगा अन्तराष्ट्रीय जैव विविधिता दिवस

भिण्ड 16 मई 2010

       आगामी 22 मई शनिवार को भिण्ड जिले में भी अन्तराष्ट्रीय जैव विविधिता दिवस मनाया जायेगा। लोगों में जैव विविधिता की महता एवं जागरूकता लाने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा वर्ष 1992 से 2010 तक अन्तराष्ट्रीय जैव विविधिता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। लोगों में जेव विविधिता एवं संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से जैेव विविधिता दिवस पर कार्यक्रम, सेमीनार, संगोष्ठियाँ, निबंध एवं चित्रकला तथा प्रश्न उत्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इस हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड, प्राचार्य एमजेएस स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय भिण्ड, जिला शिक्षा अधिकारी तथा उत्कृष्ट उमावि प्राचार्य भिण्ड को विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित करने के निर्देश दिये गये है। अर्न्तराष्ट्रीय जैव विविधिता दिवस मनाया जाने हेतु विस्तृत जानकारी .ङ्ढडड्डत्द  एवं .द्रद्मडडदृध्दढ़ पर जानकारी डाउन लोड की जा सकती है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: