सोमवार, मई 17, 2010

बहु आयामी प्रेरणा योजना का लाभ लेने की अपील

बहु आयामी प्रेरणा योजना का लाभ लेने की अपील

भिण्ड 9 मई 2010

       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भिण्ड डा राकेश शर्मा ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन ने छोटा परिवार सुखी परिवार की दृष्टि से बहु आयामी प्रेरणा योजना प्रारंभ की है। इस योजना के तहत बीपीएल परिवार की बालिका की शादी 19 वर्ष में होनी चाहिए और प्रथम बच्चे का जन्म 21 वर्ष की आयु या शादी के दो वर्ष के बाद हुआ हो। ऐसे दम्पत्तियों के प्रथम संतान विशेषकर बालिका होने पर 12 हजार और बालक होने पर 10 हजार रूपये का किसान विकास पत्र मिलेगा। द्वितीय बच्चे का जन्म प्रथम संतान के तीन वर्ष के पश्चात या 24 वर्ष की आयु के बाद चाहिए। द्वितीय संतान के एक वर्ष के अन्दर परिवार नियोजन के स्थाई साधन के रूप में पुरूष एवं महिला दम्पत्ति द्वारा नसबंदी कराई गई हो ऐसे दम्पत्तियों को द्वितीय संतान के रूप में बालिका होने पर 7 हजार एक बालक होने पर 5 हजार रूपये का किसान विकास पत्र दिया जाता है।

       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा राकेश शर्मा ने जिले के सभी बीपीएल परिवार के सदस्यों से आग्रह किया कि वे अपनी बालिका की शादी 19 वर्ष से पूर्व न करें, पहली संतान शीघ्र नही होने दे, दो बच्चों में तीन वर्ष से अधिक का अंतर एवं द्वितीय संतान के पश्चात स्थाई परिवार नियोजन का साधन अपनाये। इस संबंध में अस्पताल के परिवार नियोजन केन्द्र में परामर्श दाता से सम्पर्क करें।

 

कोई टिप्पणी नहीं: