सोमवार, मई 17, 2010

व्यवसायिक प्रतिष्ठानों एवं शादी समारोह में घरेलू गैस का उपयोग न करें

व्यवसायिक प्रतिष्ठानों एवं शादी समारोह में घरेलू गैस का उपयोग न करें

भिण्ड 16 मई 2010

       कलेक्टर भिण्ड ने जिले के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के मालिकों एवं होटल व्यवसायियों तथा ठैला व्यापारियों को घरेलू गैस सिलेण्डर का उपयोग नही करने की सलाह दी है। इसी तरह शादी समारोह सहित विभिन्न मागलिक कार्यक्रमों में भी घरेलू गैस के उपयोग के बजाए व्यवसायिक गैस का उपयोग करने की सलाह दी गई है। प्रशासन द्वारा घरेलू गैस का दुरूपयोग रोकने के लिए छापामार कार्यवाही की। व्यक्तियों एवं प्रतिष्ठानों के विरूद्व दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।

 

1 टिप्पणी:

Unknown ने कहा…

BILKUL SAHI HAI , PAR HAMERE LOCAL POLITICIAN , ADHIKARI VARG KO YEH HAJAM NAHI HOTA , AUR SABSI BADI BAAT GOVT, HAMESA KARVAHI MEIN BACKFOOT RAHTI HAI , KEWAL CHOTE DUKANDARO PAR NIYAM CHALATI HAI AUR BADE HOTEL AUR MARRAIGE GARDEN KE AUR RUKH HE NAHI KARTE, MARNA TO YES DESH MAIN GARIB KA HE HAI,