शनिवार, मई 08, 2010

10 ईट मिट्टी उत्खनि पट्टे निरस्त खनिज राजस्व नही जमा कराने पर हुई कार्यवाही

10 ईट मिट्टी उत्खनि पट्टे निरस्त खनिज राजस्व नही जमा कराने पर हुई कार्यवाही

भिण्ड 3 मई 2010

       कलेक्टर भिण्ड के निर्देश पर खनिज राजस्व एंव मासिक विवरणी समय पर जमा नही कराने वाले 10 ईट मिट्टी उत्खनि पट्टा धारकों के पट्टे निरस्त किये गये है। संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार को बकाया राशि जमा कराने और निरस्त किये गये पट्टो की किसी भी प्रकार की  खनन संक्रियाएं बंद करने के निर्देश दिये गये है। जिला खनिज अधिकारी भिण्ड द्वारा बताया गया कि ग्राम अकोडा के विनोद पुत्र कन्हैया लाल मिश्रा, ग्राम पुर ब्लॉक भिण्ड की श्रीमती ऊषा पत्नी राजपत सिंह नरवरिया और श्री राजू भदौरिया, ग्राम सहायपुरा भिण्ड के होम सिंह, गोरमी रावतपुरा के वार्ड क्रमांक 11 की श्रीमती राजकुमारी सोनी, ग्राम रौन की श्रीमती रेखा नरवरिया, ग्राम मोतीपुरा भिण्ड की श्रीमती संतोष पत्नी विवेक चौधरी, बाराकला की श्रीमती मीना पत्नी रामबाबू श्रीवास और ग्राम  मुरली का पुरा जबावा भिण्ड के अशोक सिंह पुत्र मोहरमन सिंह यादव, ग्राम नालीपुरा भिण्ड की श्रीमती सीला पुत्री बेटालाल को आवंटित किये गये ईट मिट्टी उत्खनि के पट्टे खनिज राजस्व एवं मासिक विवरणी समय पर नही जमा कराने के कारण निरस्त किये गये है। संबंधित थाना प्रभारियों को निरस्त  किये गये उत्खनि पट्टा में खनन संक्रियाएं बंद कराने हेतु कलेक्टर की ओर से निर्देश दिये गये है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: