शनिवार, मई 08, 2010

अवैध विद्युत उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्यवाही जारी धारा 135 के तहत 18 लोगों पर कार्यवाही हुई

अवैध विद्युत उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्यवाही जारी धारा 135 के तहत 18 लोगों पर कार्यवाही हुई

भिण्ड 4 मई 2010

       भिण्ड शहर के अवैध विद्युत कनेक्शन धारी उपभोक्ताओं के खिलाफ एक मई से शुरू की गई कार्यवाही के तहत 4 मई तक 18 लोगों के खिलाफ धारा 135/126 के तहत कार्यवाही की गई। उप महाप्रबंधक संभाग मध्यक्षेत्र विद्युत कम्पनी भिण्ड द्वारा बताया गया कि शहर के अवैध कनेक्शन धारी विद्युत उपभोक्ताओं की कलेक्टर के निर्देश पर वीडियो ग्राफी कराई गई। जिसके आधार पर अवैध कनेक्शन धारी सूची बनाकर उनके खिलाफ कार्यवाही की गई। ऐसे अवैध कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं के खिलाफ धारा 135 के तहत प्रकरण बनाए गये है।

       उप महाप्रबंधक ने बताया कि 1 मई से शुरू की गई कार्यवाही के तहत श्रीमती पार्वती, दलजीत सिंह, सवजय सिंह पहलवान, किशोर सिंह, छोटे सिंह नरवरिया, राधेश्याम, विद्याराम झा, राजेन्द्र लेखराम, तथा चमेली बाई, मानसिंह नरवरिया, सभी निवासी श्रीकृष्ण गली अटेर रोड भिण्ड के खिलाफ कार्यवाही की गई। इसीतरह सुरेन्द्र सिंह अमर सिंह नरवरिया निवासी अटेर रोड नरवरिया गली पर 280 एवं 420 वाट भार के दो प्रकरण दर्ज किये गये। रामभरोसे, विजयराम गुर्जर, श्रीमती बटना आशाराम नरवरिया, अजमेर सिंह नरवरिया, रामविलास गबदू श्रीवास, दिनेश अनंतराम सोनी सभी निवासी नरवरिया गली अटेर रोड भिण्ड और 4 मार्च को की गई कार्यवाही के तहत श्रीमती राजेश कुमारी उपयोग कर्ता रामानंद रामसिया शर्मा, अटेर रोड बम्बा पुलिया के पास पर 15 किलो वाट भार का प्रकरण धारा 126 में दर्ज किया गया। जबकि डा सुबोध बंगाली बालाजी नगर अटेर रोड पर 1 हजार वाट भार, गिरवद सिंह बघेल बालाजी नगर अटेर रोड, रामबाबू जालिम सिंह कुशवाह वीरसेन शर्मा की गली और प्रदीप गंभीर सिंह राठौर इटावा रोड भिण्ड पर धारा 135 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: