सोमवार, मई 03, 2010

31 मत्स्य पालकों ने राष्ट्रीय सुरक्षा कोष में दिया सहयोग

31 मत्स्य पालकों ने राष्ट्रीय सुरक्षा कोष में दिया सहयोग

भिण्ड 29 अप्रैल 2010

       जिले के रौन क्षेत्र के ग्राम इन्दुर्खी मत्स्य पालन प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हितग्राहियों ने राष्ट्रीय झण्डा दिवस पर सहयोग राशि प्रदान कर सैनिको के लिए एकत्रित की जा रही धन राशि में अपना सहयोग प्रदान कर मिशाल कायम की है।

       सहायक संचालक मत्स्य उद्योग ने बताया कि इन्दुर्खी में मछली पालन प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 31 हितग्राहियों ने राष्ट्रीय झण्डा दिवस के अवसर पर 1600 रूपये की सहयोग राशि राष्ट्रीय सुरक्षा कोष में जमा कराने के लिए दी है। प्रत्येक हितग्राही द्वारा 50-50 रूपये की सहयोग राशि दी गई। इसके अलावा भिण्ड विकास खण्ड के ग्राम गुसींग के मत्स्य पालक श्री गोविन्द ने 100 रूपये की सहयोग राशि प्रदान की

 

कोई टिप्पणी नहीं: