सोमवार, मई 03, 2010

मीनाक्षी योजना में गरीबों को तालाब निर्माण की सुविधा

मीनाक्षी योजना में गरीबों को तालाब निर्माण की सुविधा

भिण्ड 29 अप्रैल 2010

       महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत भिण्ड जिले के बीपीएल हितग्राहियों के लिए मछली पालन हेतु मीनाक्षी योजना शुरू की गई है। इस योजना में अनुसूचित जाति अनुसूचित जन जाति सहित गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार के साथ साथ भूमि सुधार एवं इन्द्रा आवास के हितग्राहियों को निजी भूमि में नि:शुल्क तालाब निर्माण अथवा नि:शुल्क मत्स्य बीज नर्सरी उपलब्ध कराने का प्रावधान है।

       ऐसे मत्स्य कृषक जिन्होंने  कुल रकवे की 50 प्रतिशत भूमि पर मेढ बंधान कराया है उन्हें प्राथमिकता मिलेगी। मीनाक्षी योजना में मछली पालन के लिए 0.5 से 1 हैक्टेयर के लघु तालाब एवं 1 से 2 हैक्टेयर की नर्सरी निर्माण हेतु पात्र हितग्राहियों को स्वयं की भूमि पर नि:शुल्क मत्सय नर्सरी बनाकर दी जाएगी। इसके अलावा सामान्य वर्ग के हितग्राहियों को मछली बीज खाद, आहार, जाल इत्यादि के लिए लागत मूल्य का 20 फीसदी अधिकतम 6 हजार रूपये और अजा एवं अजजा के हितग्राहियों को लागत मूल्य का 25 फीसदी अधिकतम 7 हजार 500 रूपये का अनुदान मत्स्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। इसके अतिरिक्त इनफुट्स पर व्यय हेतु राशि की व्यवस्था के लिए केन्द्रीय सहकारी बैंक से स्वरोजगार क्रेडिट कार्ड भी दिलाये जाएगे। और हितग्राहियों को तकनीकि प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन भी दिलाया जाएगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: