सोमवार, मई 03, 2010

6013 लाख लागत की ग्रामीण सडक योजना अनुमोदित 3 वर्ष में निर्मित होगी 152 सडके

6013 लाख लागत की ग्रामीण सडक योजना अनुमोदित 3 वर्ष में निर्मित होगी 152 सडके

174 गांव होगें लाभान्वित

       जिला योजना समिति भिण्ड की बैठक में प्रभारी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह सहित उपस्थित सदस्यों ने जिले में बारह मासी ग्रामीण सडक की सुविधा मुहैया कराने के लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण सडक योजनान्तर्गत तीन वर्षो में बनने वाली 152 नवीन सडक निर्माण के प्रस्ताव को स्वीकृति दी। सडक निर्माण कार्य पर राज्य योजना मद से 3449.29 तथा मनरेगा योजनान्तर्गत 2564.22 सहित कुल 6013.47 लाख रूपये व्यय होगें। सडक निर्माण पूर्ण होने से जिले के 174 ग्रामों की 52365 आबादी लाभान्वित होगी। तीन वर्षो में कुल 278.11 किलो मीटर लम्बाई की सडके बनाई जाएगी।

मुख्यमंत्री की पहल पर बारह मासी सडक योजना शुरू किये जाने के निर्णय के तहत वर्ष 2013 तक गैर आदवासी क्षेत्रों में 500 से कम आवादी तथा आदिवासी क्षेत्रों में 250 से कम जनसंख्या वाले ग्रामों को ग्रेवल सडके निर्माण से जोडने का लक्ष्य है। प्रथम वर्ष 2010-11 में 70 सडकों का निर्माण  होगा।   कुल  125.31  किलो  मीटर  लम्बाई  की  सडक  बनाई जाएगी। इससे 83 गांव जुडेगें सडक निर्माण कार्य पर 2724.151 लाख रूपये व्यय होगें। वर्ष 2011-12 में 62 सडके 120.50 किलो मीटर लम्बाई की बनेगी 71 गांव लाभान्वित होगें। निर्माण कार्य पर 2555.97 लाख रूपये व्यय होगें। वर्ष 2012-13 में 32.30 किलो मीटर लम्बाई की 20 सडके बनाई जाएगी जिनसे 20 गांव लाभान्वित होगें। सडक निर्माण कार्य पर 733.35 लाख रूपये व्यय होगें।

मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद

जिला योजना समिति द्वारा बारहमासी ग्रामीण सडक योजना शुरू करने की पहल के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति बैठक में उपस्थित समिति के अध्यक्ष नारायण सिंह कुशवाह सहित विधायकगण अरविन्द भदौरिया, राकेश शुक्ला,जिलापंचायत अध्यक्ष श्रीमती मिथलेश कुशवाह, राजेन्द्र शर्मा राजे सहित विधायक प्रतिनिधि एवं समिति के सदस्यों ने ताली बजाकर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।

जनप्रतिनिधियों से प्राप्त 12 सडक निर्माण का प्रस्ताव अनुमोदित

स्वीकृति हेतु प्रस्ताव शासन को भेजने का निर्णय

जिला योजना समिति द्वारा जनप्रतिनिधियों से 12 नवीन सडक निर्माण के प्राप्त प्रस्ताव का अनुमोदन किया जाकर अनुमोदित किये गये प्रस्ताव को सक्षम स्वीकृति के लिए राज्य शासन को भेजने का निर्णय लिया गया। अनुमोदित की गई 12 सडकों की लम्बाई 149.23 किलो मीटर है जिसकी लागत 4378.93 लाख रूपये है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: