सोमवार, मई 03, 2010

नशामुक्ति के लिए कार्यरत 5 संस्थाओं को 5.80 लाख का अनुदान

नशामुक्ति के लिए कार्यरत 5 संस्थाओं को 5.80 लाख का अनुदान

भिण्ड 29 अप्रैल 2010

       जिले में आओं बनाए अपना मध्यप्रदेश अभियान के तहत नशा मुक्ति क्षेत्र में कार्यरत 5 विभिन्न अशासकीय संस्थाओं को प्रचार प्रसार की गतिविधि हेतु 5.80 लाख रूपये का अनुदान स्वीकृत किया जाकर राशि सुपुर्द्व की गई है।

       उप संचालक सामाजिक न्याय एसबी कबीर पंथी ने बताया कि चलित नशामुक्ति केन्द्र के कार्य के लिए आश्रम शांतिनिकेतन शिक्षा समिति चतुर्वेदी नगर भिण्ड को 5.50 लाख, श्री गहोही शिक्षा प्रसार समिति मिहोना,युग चेतना प्रसार कल्याण समिति भिण्ड, पुष्प समाज कल्याण समिति भिण्ड तथा श्री भगवंती बाई शिक्षा प्रसार समिति भिण्ड सभी को साढे सात रूपये का अनुदान दिया गया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: