सोमवार, मई 03, 2010

श्रमिक दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

श्रमिक दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

भिण्ड 1 मई 2010

       एक मई श्रमिक दिवस के अवसर पर कृषि उपज मण्डी भिण्ड एवं चौधरी यदुनाथ शीतगृह प्रांगण में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न हुए। शिविर में आरके वर्मा और आरपी अहिरवार, जेएम एफसी भिण्ड, एडवोकेट रामदास सोनी, रामनिवास राठौर, श्रम निरीक्षक अशोक पाठक, सामाजिक कार्यकर्ता शिवभान सिंह राठौर भी उपस्थित थे।

       इस अवसर पर आरके वर्मा ने श्रमिक दिवस आयोजन के उद्देश्य के अलावा श्रमिकों के लिए कौन कौन से कानूनी अधिकार है। श्रमिकों को कानून में क्या संरक्षण प्राप्त होते है। तथा शोषण मुक्त जीवन जीने के अधिकार के संबंध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर श्रमिक विभाग द्वारा संगठित श्रमिक एवं असंगठित श्रमिक के उत्थान के लिए संचालित प्रस्तु सहायता योजना, चिकित्सा सहायता, विवाह सहायता, मृत्यु पर अंत्यष्ठी सहायता आदि की जानकारी दी गई।

जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिश्चन्द्र शर्मा के निर्देशन में श्रमिक दिवस से संकलावध विधिक सहायता शिविरों का आयोजन का निर्णय लिया गया है। इस क्रम में गणपति आयल मिल, भगवती शीत गृह, नगर पालिका भिण्ड में विधिक सेवा कार्यक्रम आयोजित होगें। आयोजित शिविरों के जरिए आर्थिक रूप से कमजोर ऐसे व्यक्ति जो श्रमिक कार्य के जरिए अपनी अजीविका चला रहे है। उन्हें कानूनी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: