सोमवार, मई 03, 2010

हैण्डपम्प सुधार हेतु विशेष शिविर आयोजित होगें

हैण्डपम्प सुधार हेतु विशेष शिविर आयोजित होगें

एक माह चलेगा अभियान

       जिला योजना समिति के अध्यक्ष नारायण सिंह कुशवाह ने भिण्ड जिले की पेयजल व्यवस्था को सुदृढ बनाने की समीक्षा के क्रम में जिले में स्थापित हैण्डपम्पों को सुधार के लिए एक माह तक संचालित होने वाले विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश दिये। यह शिविर 2 मई से शुरू होकर 1 जून तक संचालित किये जाएगे। प्रभारी मंत्री ने विशेष शिविर में पीएचई महकमे के मैदानी अमले, आरआई तथा पटवारियों का एक दल बनाने के निर्देश दिये गठित किये गये दल के सदस्य ग्रामों में स्थित हैण्डपम्पों की स्थिति का जायजा लेगें। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिये कि गठित दल के सदस्य ग्रामों में सर्वे करेगें तथा चालू एवं बंद पडे हैण्डपम्पों की प्रवृष्टि पंजी में संधारित कराएगे और की गई कार्यवाही की प्रतिदिनि की जानकारी जिला मुख्यालय को देगें। विशेष अभियान में सप्ताह भर में की गई कार्यवाही का पालन प्रतिवेदन उन्हें भी भेजने के निर्देश दिये गये। प्रभारी मंत्री ने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ यांत्रिकी को बंद पडी नलजल योजनाओं में से सुधारी गई नलजल योजनाओं की जानकारी देने के निर्देश दिये। उन्होंने बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के स्थापित हैण्डपम्पों में से अधिकांश हैण्डपम्प खराब होने की जानकारी दिये जाने पर पीएचई एवं राजस्व अमले द्वारा सयुक्त कार्यवाही में हैण्डपम्प चालू एवं बंद होने की जानकारी तस्दीक कराने  के निर्देश दिये गये।

       पेयजल आपूर्ति को सुदृढ बनाने के लिए ग्राम पंचायते एक ऐसे व्यक्ति को चिन्हित करेगी जो समग्र स्वच्छता अभियान में मैशन का कार्य  कर सकेगा साथ ही जरूरत अनुसार हैण्डपम्प संधारण का कार्य भी करेगा। कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों एंव समिति के सदस्यों से जिला स्तर पर बनाए गए नियंत्रण कक्ष के दूरभाष 230032 एवं 320032 पर पेयजल के संबंध में विभिन्न समस्याओं के साथ साथ किसी भी प्रकार की सूचनाओं को उपलब्ध कराने की जानकारी दी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: