सोमवार, मई 03, 2010

मेढ बंधान कराने पर कृषि योजनाओं का लाभ मिलेगा

मेढ बंधान कराने पर कृषि योजनाओं का लाभ मिलेगा

भिण्ड 29 अप्रैल 2010

       आओं बनाए अपना मध्यप्रदेश अभियान के तहत भिण्ड जिले में जारी जलाभिषेक अभियान में जिले के ऐसे कृषक जो मेढ बंधान करा रहे है उन्हें कृषि विभाग में संचालित योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के आधार पर सबसे पहले दिलाया जाएगा। उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास भिण्ड मनोज कश्यप ने बताया कि कलेक्टर भिण्ड के निर्देशन में जलाभिषेक अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम में मेढ बंधान गतिविधियॉ कृषकों की खेत पर शुरू की गई है। मेढ बंधान के लिए कृषकों को कृषि विभाग के मैदानी अमले सहित राजस्व अमले द्वारा जागरूक किया जा रहा है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: