सोमवार, मई 03, 2010

ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण 6 मई से

ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण 6 मई से

तैयारियॉ शुरू संचालन समिति की बैठक 4 को

भिण्ड 1 मई 2010

       खेल युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में 6 मई से राजीव गांधी स्पोर्ट काम्पलेक्स स्टेडियम, बाल भवन खेल प्रांगण, एसएएफ खेल मैदान एवं जीवाजी क्लब में भिण्ड होगा। जिसके तहत एथलेटिक्स, खौ-खौ, कबड्डी, बालीवाल, फुटबाल, बेटमिटन, टेबिल टेनिस, हॉकी एवं वैटलिफटिंग, कराटे एवं पावर लिफ्टिंग खेलों का आयोजन 6 मई से 5 जून तक प्रतिदिन प्रात: 5.30 बजे से 8 बजे तक किया जाएगा। इच्छुक खिलाडी इन खेलों हेतु भी आवेदन कर सकते है।

 प्रशिक्षण शिविर में 8 से 18 तक के बालक बालिका खिलाडियों भाग ले सकेगें।  जिला मुख्यालय के अलावा  विकास खण्डों पर भी प्रशिक्षण शिविर होगा। शिविर का उद्देश्य ग्रीष्मकालीन छुट्टियों का सदउपयोग करते हुये श्रेष्ठ खिलाडियों का वर्ष भर के प्रशिक्षण के लिए चयन करना है। प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने हेतु कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि, आदिमजाति कल्याण विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी, खेल विभाग के जिला खेल अधिकारी, क्षेत्रीय प्राचार्य, पीटीआई को में बैठक आयोजित का खेल प्रशिक्षण शिविर की रूप रेखा तैयार की जावेगी। मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार इस वर्ष जिला मुख्यालय पर बेडमिटन एवं हॉकी के प्रशिक्षण शिविर लगाना अनिवार्य है।

       खेल प्रशिक्षण शिविर हेतु 10 रूपये रजिस्ट्रेशन शुल्क देकर कार्यालयीन समय पर आवेदन प्राप्त कर सकते है। जिला खेल अधिकारी द्वारा जिले के सभी अभिभावकों, प्राचार्यो से आग्रह किया है कि वे अपने बालक बालिका खिलाडियों को जिनकी उम्र 8 से 18 वर्ष के बीच है। उन्हें इस खेल प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने हेतु भेजे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: